हरदोई: सावन का पहला सोमवार आज, हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुआ वातावरण

शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

हरदोई: सावन का पहला सोमवार आज, हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुआ वातावरण

हरदोई, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार की भोर होते ही पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया। बेलपत्र ,धतूरा शहद तथा पूजन की समस्त सामग्री लेकर शिव भक्त सुबह से शिव मंदिरों में पूजन के लिए पहुंच गए। शिव मंदिरों पर भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की गई, सुरक्षा की दृष्टि से सभी शिव मंदिरों के पास पुलिस बल तैनात किया गया। 

सावन शुरू होते ही कांवड़िए पवित्र नदियों से जल लेने के लिए पहुंचने लगे। शिव पूजन के लिए सोमवार की भोर ही मंदिरों में गए। गांव से लेकर शहर तक पूरे जिले में शिव शंकर की पूजा धूमधाम से लोग कर रहे हैं। तमाम मंदिरों व घरों में लोगों ने रुद्राभिषेक का आयोजन भी कराया है। श्री संकट हरण सकाहा , सुनासीर नाथ मंदिर मल्लावां, राम जानकी मंदिर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव, आनंद टॉकीज स्थित शिव मंदिर पर भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही लगी हुई है। बेलपत्र ,धतूरा , फूल पूजन सामग्री बेचने की दुकान मंदिरों के बाहर सजी हुई है। मंदिरों के बाहर नाग देवता का दर्शन करने वाले भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: शादी से पहले दूल्हे ने की कार की मांग, दुल्हन ने कर लिया सुसाइड