लोहाघाट: पाटन निवासी बीएसएफ जवान की गुजरात में ड्यूटी के दौरान मौत 

लोहाघाट: पाटन निवासी बीएसएफ जवान की गुजरात में ड्यूटी के दौरान मौत 

लोहाघाट/ चम्पावत, अमृत विचार। गुजरात के कच्छ से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर डयूटी में तैनात मल्ला पाटन निवासी बीएसएफ के हवलदार दयाल राम की डिहाइड्रेशन के चलते मौत हो गई। सोमवार को ऋषेश्वर श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जवान की मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा है।    

बताया जाता है कि 49 वर्षीय हवलदार दयाल राम बीते शुक्रवार को गुजरात के कच्छ में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बार्डर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान अत्यधिक गर्मी व डिहाइड्रेशन के कारण वह बेहोश हो गए। साथी उन्हें बीएसएफ के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद उनकी पत्नी ममता देवी बेसुध पड़ी हुई हैं। झुमाधुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन पाटनी ने बताया मृतक हवलदार 1997 में बीएएसएफ में भर्ती हुए थे। हवलदार दयाल के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी मुस्कान 20 वर्ष की है। छोटी बेटी मल्लिका 19 और सबसे छोटा बेटा प्रियांशु 16 साल का है।

मृतक हवलदार तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। दयाल बीस दिन पूर्व छुट्टी पूरी कर डयूटी पर लौटे थे। उनके निधन पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, प्रकाश सिंह बोहरा, मोहन चंद्र पाटनी, सुभाष विश्वकर्मा समेत तमाम लोगों ने शोक जताया है।