कानपुर में गंगा किनारे पानी के गड्ढे में मिले दो लोगों के शव: एक पॉलीथीन में पैक तो दूसरा क्षत-विक्षत हालत में मिला

कानपुर में गंगा किनारे पानी के गड्ढे में मिले दो लोगों के शव

कानपुर में गंगा किनारे पानी के गड्ढे में मिले दो लोगों के शव: एक पॉलीथीन में पैक तो दूसरा क्षत-विक्षत हालत में मिला

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थानाक्षेत्र के राधन गांव में गंगा के किनारे पानी के गड्ढे में दो लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाकाई लोगों ने आनन-फानन में सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवराजपुर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

एक शव पॉलीथीन में, दूसरा क्षत-विक्षत हालत में मिला

रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राधन गांव के पास दो शव पड़े है। सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस पहुंची। पुलिस को राधन गांव के नदी के कटरी के पास खेतों में पानी भरे गड्ढे में दो अज्ञात शव मिले। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों शवों के पहले पोस्टमार्टम हो चुका है और उसके बाद दोनों को गंगा नदी में प्रवाहित किए जाने की आशंका है। फिर भी पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक शव पॉलीथीन में सील बंद मिला तो दूसरा शव क्षत-विक्षत हो चुका था। वहीं, ग्रामीणों को अनुमान है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण तेज बहाव में शव बहकर आए है। 

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

एसीपी बिल्हौर और शिवराजपुर थानाप्रभारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी बिल्हौर का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के गंगा तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: हर-हर गंगे के उद्धोष लगा कर रहे गंगा स्नान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

ताजा समाचार

9 सितंबर का इतिहास: आज ही के दिन 9 महीने की मैरी स्टुअर्ट को स्कॉट्स की रानी किया गया था घोषित
लखनऊ: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, ईंट से मुंह कुचला, मृत समझ भागे दरिंदे
वाराणसी:  मजदूर की बेटी जाएगी इसरो, अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा हैं श्वेता सत्ते
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका