गुरु पूर्णिमा: श्रृद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, गुरुजनों के पखारे पांव
प्रयागराज, अमृत विचार। रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व के मौके पर संगम में स्नान करने वाले श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोर से ही श्रृद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और अपने गरुजनों के पांव पखाकर दान पुण्य अर्जित किया और उनका आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज के मठों, आश्रमों और गुरुकुलों में खास आयोजन किये गये। शिष्य और भक्त अपने गुरु के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया। गुरुजनों और संत भी अपने भक्तों को गुरु मंत्र व आशीर्वाद दिए।
वहीं शंकराचार्य वासुदेवानंद के आश्रम वा जगद्गुरु श्रीधराचार्य वैकुंठ धाम आश्रम में भी गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गुरुओं की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रयागराज में यमुना तट पर स्थित ओम नमः शिवाय आश्रम में गुरु पूर्णिमा के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
यहां आने वाले श्रद्धालु ने सिर पर पगड़ी बांधकर आश्रम के प्रमुख गुरु के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया। गुरु ने भी कान में गुरु मंत्र देकर अपने शिष्यों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गीतों और भजनों के जरिए गुरु की महिमा का बखान किया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा पर ओम नमः शिवाय आश्रम में मानव कल्याण के लिए 21 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को दी जन्मदिन की बधाई