गुरु पूर्णिमा: लोहिया संस्थान के छात्रों ने लगाये 51 पौधे, 3 साल तक करेंगे देखभाल
लखनऊ,अमृत विचार। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्रों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में 51 पौधे लगाए हैं। अवध विहार योजना स्थित छात्रावास के पास छात्रों ने पीपल,आंवला, आम, बोगेनवेलिया, पाकड़ व बरगद की श्रृंखला को रोपित किया। इस पौधरोपण को अगले 3 वर्षों तक सहेजने का संकल्प भी एक-एक छात्र ने लिया,जिसको एक शिक्षक mentor के रूप में देखेंगे।
इस पौधरोपण अभियान का आरम्भ लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो.सीएम सिंह ने वटवृक्ष का पौधा रोपित कर के किया।कार्यक्रम में प्रो. पीके दास, प्रो.संजय भट्ट ,डॉ प्रभात, छात्र आराध्य,पुष्पेश, विभ्राट,शिवम,विवेक, मनीष,मोहित समेत कई लोग उपस्थित रहे। इस दौरान निदेशक ने बच्चों के छात्रावास में समय भी बिताया व उनके सभी विषयों को विस्तार से सुना। गुरु पूर्णिमा पर कई छात्र सम्बन्धी विषयों के समाधान भी किया।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को दी जन्मदिन की बधाई