Kanpur: बिजली का बिल बकाया है तो रहें सावधान! केस्को ने शुरू की कार्रवाई, एक ही दिन में काटे 1500 लोगों के कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

Kanpur: बिजली का बिल बकाया है तो रहें सावधान! केस्को ने शुरू की कार्रवाई, एक ही दिन में काटे 1500 लोगों के कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। बिजली का बिल जमा ना करके स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ता खुद को काफी समय तक स्मार्ट समझते रहे, लेकिन अब इन उपभोक्ताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। पहले दिन केस्को ने 15 हजार से अधिक बकाए वाले 15 सौ लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए। केस्को का बिलिंग सिस्टम अपडेट हुआ है। 

अपडेट कार्य के दौरान उपभोक्ताओं के घरों की बिजली ना कटे, इसलिए केस्को ने समय पूरा होने पर और बिजली बिल जमा ना होने पर भी स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को बिजली दी। अधिकांश उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा कर दिया, लेकिन 54 सौ उपभोक्ता लापरवाह निकले।  

तीन हजार उपभोक्ताओं पर 10 हजार से 15 हजार रुपये तक का बिजली बिल बकाया है। केस्को की टीम ने शुक्रवार को शहर में अलग-अलग जगहों पर कई बिजली के मीटरों से कनेक्शन काटे, जिसे देखते हुए आसपास के उपभोक्ताओं के बीच में भी खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डग्गामार बसों की वजह से बर्बादी की कगार पर पहुंचा रोडवेज; नहीं मिल रहीं सवारियां, सड़क पर उतरेंगे अफसर