स्कूलों में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह, NEP-2020 के चार साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम

स्कूलों में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह, NEP-2020 के चार साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम

लखनऊ, अमृत विचार: राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के चार साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी परिषदीय प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों समेत कम्पोजिट तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। इसके लिए 22 से 28 जुलाई का समय निर्धारित किया गया है।

गुरुवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश में महानिदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के चार साल पूरे होने पर 22 से 28 जुलाई तक स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किये गये परिवर्तनकारी सुधारों को लेकर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है तथा नीति निर्माताओं और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न हितधारकों की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। शिक्षा सप्ताह के दौरान अलग-अलग दिनों में कला व कौशल समेत अन्य प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन की फोटो भी साझा करने के निर्देश दिए गये हैं।

यह भी पढ़ेः स्नातक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, काउंसिलिंग शुरू

ताजा समाचार