बहराइच में भीड़ भड़काकर मारपीट करने वाले 58 लोगों पर केस दर्ज 

बहराइच में भीड़ भड़काकर मारपीट करने वाले 58 लोगों पर केस दर्ज 

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। ग्राम पंचायत सचौली में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान माइक से अनाउंस कर भीड़ ने बहुसंख्यक समाज के लोगों पर हमला कर दिया था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर 58 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सचौली में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकलने के दौरान प्रेमचंद के खेत मे गड़े खूंटे को उखाड़ने को लेकर दो संप्रदायों के बीच हुये खूनी संघर्ष में आठ लोग घायल हो गए थे। जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। घायल प्रेमचंद की पत्नी पूनम देवी की तहरीर पर  पुलिस ने 38 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार को सचौली निवासी घायल प्रेमचंद की पत्नी पूनम ने 38 हमलावरों को नामजद तथा 20 अज्ञात के विरुद तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की। थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: अतीक के करीबी पूर्व प्रधान जकी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जमीन से जुड़ा है मामला