रुद्रपुर: युवक को उठाया, बंधक बनाकर पीटा, फिर बना डाली वीडियो

रुद्रपुर: युवक को उठाया, बंधक बनाकर पीटा, फिर बना डाली वीडियो

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके की खेड़ा बस्ती में एक विशेष समुदाय के युवकों ने राह चलते एक युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप था कि हमलावरों ने पीटने के बाद उसकी नग्न वीडियो बनाई और पुलिस से शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शहर में पिछले कुछ दिनों में खाकी का खौफ फीका पड़ता जा रहा है। जहां 17 जुलाई की रात्रि दबंगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। वहीं खेड़ा बस्ती में एक विशेष समुदाय के युवकों ने राह चलते युवक को रोका और उनका अपहरण कर बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है।

पीड़ित युवक मनोज कुमार का कहना था कि 16 जुलाई की रात्रि साढ़े 9 बजे वह धार्मिक स्थल से पूजा अर्चना कर वापस घर लौट रहा था। इस बीच अचानक खेड़ा पुलिस चौकी के समीप एक विशेष समुदाय के युवक आए और अभद्रता करने लगे। साथ ही कहने लगे कि उनका त्यौहार है और तू खुले कैसे घूम रहा है।

इसी दौरान युवकों ने जबरन उसे उठाकर एक कमरे में ले गए। जहां हमलावरों ने उसको बेरहमी पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती कपड़े उतारकर नग्न वीडियो बनाई। साथ ही धमकाया कि यदि पुलिस से शिकायती की तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगे।

घटना की जानकारी के बाद परिजनों के कहने पर पीड़ित ने रंपुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नामजद तहरीर आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जांच के बाद आरोपों की पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।