एनएचआरसी ने अस्पताल में गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

एनएचआरसी ने अस्पताल में गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली के एक अस्पताल में एक मरीज की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार और पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि मरीजों के उपचार के अलावा उनकी सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर सरकारी अस्पतालों के प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने, ‘‘ एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि 14 जुलाई को दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल के एक वार्ड के अंदर हमलावरों ने एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी।’’ 

बयान के अनुसार खबर में कहा गया है कि अस्पताल के वार्ड में कोई भी बिना रोक टोक के आ-जा सकता है और सुरक्षा गार्ड मरीजों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते। आयोग ने कहा कि यदि यह बात सही है तो इससे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा की कमी का गंभीर मुद्दा सामने आता है। 

आयोग ने कहा कि इस हिसाब से सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता है। बयान में कहा गया है कि आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव तथा दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

ये भी पढ़ें : लखनऊ : आदेशों के अनुपालन में कमी को लेकर डीजीपी ने जताई नाराजगी

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता