सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में संविदा पर होगी प्रधानाचार्य और शिक्षकों की नियुक्ति, आठ पदों के लिए आदेश जारी

सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में संविदा पर होगी प्रधानाचार्य और शिक्षकों की नियुक्ति, आठ पदों के लिए आदेश जारी

लखनऊ, अमृत विचार। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में संचालित नर्सिंग कॉलेजों में भी संविदा पर प्रधानाचार्य व शिक्षक रखे जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में आठ शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए निर्देश जारी हुए हैं, सोमवार को चिकित्सा शिक्षा अनुभाग एक द्वारा जारी आदेश में तीन प्रिसिंपल कम प्रोफेसर, तीन वाईस प्रिसिंपल और दो प्रोफेसर, कुल आठ पद पर दो वर्ष या स्थायी नियुक्ति होने तक के लिए नियुक्ति होनी है।

संविदा पर तैनात होने वाले नर्सिंग शिक्षकों में प्रिसिंपल को एक लाख 40 हजार रुपये, वाईस प्रिसिंपल को एक लाख 20 हजार और प्रोफेसर को एक लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इन्हें आठ घंटे सेवाएं देनी होंगी, कार्य दिवस में अवकाश लेने पर उस दिन का वेतन की कटौती होगी। मालूम हो कि राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा, मेरठ, बदायूं, प्रयागराज, गोरखपुर व स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहापुर व फिरोजाबाद में संविदा पर नर्सिंग शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

यह भी पढ़ेः स्कूली वाहनों की जांच रिपोर्ट में सामने आई बड़ी लापरवाही, अनफिट हैं वाहन