बहराइच: मवेशियों के बीच दलदल में दबकर ग्रामीण की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच: मवेशियों के बीच दलदल में दबकर ग्रामीण की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच, अमृत विचार। जिले के झाला गांव एक ग्रामीण मवेशियों को घास चराकर वापस आ रहा था। इस बीच तालाब में मगरमच्छ दिखने पर मवेशी इधर-उथर भागने लगे। जिन्हें रोकने के लिए ग्रामीण में तालब में उतर गया। इस दौरान उसका पैर दलदल जमीन में फंस गया और वह मावेशियों के बीच दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार के लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराया उसकी अंतिम संस्कार कर दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला निवासी मुंशी लाल यादव (55) पुत्र मंगरे यादव मवेशी पाल रखे थे। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी मवेशियों को घास चराने सिंगहिया गांव के निकट चफरा तालाब के पास गए थे। शाम को मावेशियों के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान तालाब में मवेशियों को मगरमच्छ दिखा। जिस पर मवेशी इधर-उधर भागने लगे।

मवेशियों को रोकने के लिए मुंशी लाल जैसे ही तलाब में उतरा तो वह दलदल में फंस गया। जिससे इधर-उधर भाग रहे मवेशियों ने उन्हें दलदल में दबा दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोगों कू सूचना पर पहुंची पुलिस से परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। 

चौकी इंचार्ज दिवाकर तिवारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति नहीं जताई। जिस पर पंचनामा के बाद परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मौके पर पहुंच कर जांच की गई है।

ये भी पढ़ें -नदी किनारे बने मकानों को न तोड़े जाने के निर्देश, CM योगी ने पूछा किसने तय किये...