Kanpur News: आईआईटी में जंगली जानवर की आशंका में लगाया कैमरा...संस्थान में तेंदुआ आने की चर्चा

कानपुर आईआईटी में जंगली जानवर की आशंका में लगाया कैमरा

Kanpur News: आईआईटी में जंगली जानवर की आशंका में लगाया कैमरा...संस्थान में तेंदुआ आने की चर्चा

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी में जंगली जानवर आने की आशंका पर कैमरा लगाया गया है। जंगली जानवर अभी तक कैमरे में नजर नहीं आया है। शनिवार में संस्थान में तेंदुआ आने की चर्चा रही, जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। वन विभाग के रेंजर कानपुर रेंज महेंद्र जैन ने बताया कि जंगली जानवर की सूचना पर आईआईटी में टीम ने मुआयना किया। वहां जो भी साक्ष्य मिले हैं वह किसी जानवर के ही हैं। निगरानी के लिए वहां कैमरा लगाया गया है लेकिन अभी तक कैमरे में कोई जंगली जानवर नजर नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- UP: डॉक्टर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं, जुर्माना दो...London के डॉक्टर से दोस्ती के बाद ठगी, जानें- पूरा मामला