Kanpur: अब सभी CHC में एक्सरे की सुविधा पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीनें स्थापित...हैलट, उर्सला या निजी अस्पताल के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

अभी तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं थी एक्सरे की सुविधा, मरीजों को भेजा जाता था हैलट, उर्सला या निजी अस्पताल

Kanpur: अब सभी CHC में एक्सरे की सुविधा पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीनें स्थापित...हैलट, उर्सला या निजी अस्पताल के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

कानपुर, अमृत विचार। सड़क हादसों में घायल और गंभीर बीमार मरीजों को एक्सरे के लिए स्ट्रेचर पर लेटकर अब हैलट या उर्सला अस्पताल अथवा निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को बेड पर ही एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक्सरे सुविदा की शुरुआत होने से गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

जिले में बिल्हौर, घाटमपुर, चौबेपुर, शिवराजपुर, बिधनू, भीतरगांव, सरसौल, कल्याणपुर समेत 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें से अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र हाइवे किनारे बने हुए हैं। इसके चलते प्रतिदिन 20 से 25 लोग सड़क हादसों में घायल होकर यहां पहुंचते है। 

औसतन 18 से 20 मरीज गंभीर बीमारी से ग्रस्त पहुंचते हैं, इनमें से कई मरीजों का एक्सरे कराने की जरूरत पड़ती है। लेकिन इन 10 सीएचसी में से कुछ सीएचसी में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इस वजह से मरीजों को हैलट, उर्सला या निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ते थे।  

निजी सेंटरों में एक्सरे कराने पर सरकारी रेट से दोगुना रुपया चुकना पड़ता था। हालांकि मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए उनको उर्सला या हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। तब मरीजों का हैलट या उर्सला पहुंचने पर एक्सरे होता है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है। 

शासन द्वारा जिले के सभी 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध करा दी गई हैं, इनकी स्थापना होने से मरीजों को एक्सरे कराने के लिए परेशान नहीं होगा पड़ेगा। शासन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एडवांस तकनीक की मशीन उपलब्ध कराई हैं, जो पूर्ण रूप से पोर्टेबल है। 

पोर्टेबल होने की वजह से सीएचसी में मशीन खुद चलकर मरीज के बेड तक जाएगी और गंभीर मरीज का एक्सरे उसी स्थान पर करेगी। इसके लिए मशीन के साथ सीएचसी में टेक्निशियन उपलब्ध रहेंगे। 

शासन से कुछ माह पहले ही पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई गई है, जो सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच गई हैं, इनका संचालन कुछ सीएचसी में शुरू भी हो गया है। कुछ में टेक्नीशियन आने पर शुरू कर दिया जाएगा। मशीन की मदद से गंभीर मरीजों का बेड पर ही एक्सरे किया जाना संभव होगा।- डॉ.आलोक रंजन, सीएमओ, कानपुर नगर 

ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: कुशाग्र हत्याकांड में हत्यारोपी प्रभात के चाचा पर FIR...कोर्ट में जान से मारने की दी थी धमकी, पढ़ें- पूरा मामला

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल