हल्द्वानी: अस्पतालों में बढ़ने लगे पीलिया और डायरिया के मरीज

हल्द्वानी: अस्पतालों में बढ़ने लगे पीलिया और डायरिया के मरीज

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इन दिनों पीलिया और डायरिया के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं बुखार से पीड़ित मरीज भी प्रतिदिन आ रहे हैं। जिनके ब्लड सैंपल डेंगू जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। हालांकि अभी तक डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है।

सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में प्रतिदिन छह से सात डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। यहां वर्तमान में करीब छह डायरिया के मरीज भर्ती हैं। वहीं पीलिया के मरीज भी रोजाना ओपीडी में आ रहे हैं, लेकिन अभी तक पीलिया के किसी रोगी को भर्ती करने की नौबत नहीं आई है।

अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। लोगों को दूषित पानी के सेवन से बचना होगा। पानी उबालकर ही पीना चाहिए, जिससे दूषित जल से होने वाले रोगों से बचाव हो सके।

इधर, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भी पीलिया से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल की आईपीडी में पीलिया के मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा डायरिया के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां ऐसे भी मरीज आ रहे हैं, जिनमें डेंगू के लक्षण मिल रहे हैं। इन मरीजों के रक्त के नमूने लैब में जांच के लिए भेजे गये हैं।

रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि हो पायेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि डेंगू को लेकर अस्पताल प्रशासन की तैयारी पूरी है। इस बार जुलाई माह की शुरूआत में ही काफी बारिश हो गई है। जिस वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। यह मच्छरों के पनपने का कारण बन रहा है। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: शौचालय में महिला की वीडियो बनाते युवक को दबोचा, अस्पताल में लगा दी पिटाई
आपका WhatsApp भी हुआ बैन, तो कैसे करें रिकवर, जाने पूरी प्रक्रिया
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने ‘देव’ पहुंचे व्रतधारी, लगी लंबी कतार 
मुख्यमंत्री योगी ने Wakf Board पर उठाया सवाल, कहा- “यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड?”
Operation Langda : पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपित
राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू बोले – ‘वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो देश बदल जाता’