सुलतानपुर: डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने दिखाई ताकत, धरना देकर घेरा कलेक्ट्रेट

सुलतानपुर: डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने दिखाई ताकत, धरना देकर घेरा कलेक्ट्रेट

सुलतानपुर, अमृत विचार। मांगें न माने जाने तक डिजिटल हाजिरी का विरोध कर रहे शिक्षकों ने गुरुवार को ताकत दिखाई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिक्षक तिकोनिया पार्क में इकट्ठा हुए। कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों , शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अनुचरों के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सोमवार से ही काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाते हुए तिकोनिया पार्क में धरना दिया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि सरकार समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की 17140, 18150 की वेतन विसंगति, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को समान कार्य समान वेतन, 30 ईएल, हॉफ डे सीएल, कैशलेस मेडिकल सुविधा, पुरानी पेंशन सहित कई मांगें कई वर्षों से ठंडे बस्ते में रखा हुआ है। आए दिन नए नए प्रयोग विद्यालयों में किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों की मूलभूत आवश्यक शिक्षण व्यवस्था को ऑनलाइन करके व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। 

जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में उपस्थिति संबंधित अव्यहारिक आदेश वापस लिया जाए अन्यथा प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। यहां से निकलकर हजारों की संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चारों तरफ भयंकर जाम लग गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि दीपक वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि सभा को संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती सिंह, मांडलिक मंत्री अयोध्या शमीम अहमद, जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, राधेश्याम मौर्य, केके सिंह,  कोषाध्यक्ष रामाशीष मौर्य, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री कलहूपाल, मंत्री संतोष पाण्डेय संतोष सिंह, आदर्श शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा, महामंत्री प्रदीप यादव,  प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय,  जूनियर संघ दूबेपुर अध्यक्ष राजीव मिश्र, अटेवा के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष गायत्री सिंह, आईटी टीचर्स संघ के जिलाध्यक्ष अजय दुबे,  शिक्षा मित्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष  रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष मंजुलता राय, वैभव भटनागर,  राम चंद्र राजभर, मनोज मौर्या, विजय सिंह, महिला शिक्षक संघ की महामंत्री सीमा सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, राजकुमार तिवारी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा अरविंद सिंह व डा जनार्दन राय, वसीम, मनोज आदि ने भी संबोधित किया। 

शिक्षकों ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान 
जिले के समस्त विकास खंडों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका शिक्षामित्र अनुदेशक तथा अनुचरों ने शासन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति के लिए जारी आदेश को वापस लिए जाने तक के संघर्षों में साथ देने के लिए दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान गुरुवार से शुरू किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि सभी अपना हस्ताक्षर करके सहमति/असहमति जताई। इसके बाद जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय के नेतृत्व में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। 

ये भी पढ़ें -उन्नाव सड़क हादसे के बाद एक्शन में आए मंत्री दयाशंकर सिंह, खुद की चेकिंग-सीज कराईं कई बस