IND vs BAN Test Series : दूसरे दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 26/3, भारत ने दिए शुरुआती दो झटके
चेन्नई। भारतीय टीम ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच से पहले बांग्लादेश के 26 रन पर तीन विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। लंच के विश्राम के समय कप्तान नजमुल हसन शंटो (15) और मुशफिकुर रहीम (चार) क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश की टीम भारत की पहली पारी के 376 रन के स्कोर से 350 रन पीछे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शदमन इस्लाम दो रन पर बोल्ड किया जबकि आकाश दीप ने जाकिर हसन (तीन रन) और मोमिनुल हक (शून्य) के विकेट उखाड़े।
India’s fast bowlers light up the morning session with three Bangladesh wickets 💥#WTC25 | #INDvBAN ➡️ https://t.co/qEpIiUgsYD pic.twitter.com/WNdkH4wduV
— ICC (@ICC) September 20, 2024
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 376 रन पर आउट हुई। अश्विन ने 133 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये जबकि जडेजा ने 124 गेंद में 86 रन की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 240 गेंद में 199 रन की आक्रामक साझेदारी की। अश्विन और जडेजा के बल्ले से शानदार प्रयास के बाद भारत को गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और बुमराह तथा युवा गेंदबाज आकाश दीप ने निराश नहीं किया। बुमराह की उछाल भरी गेंद पर शदमन ने कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटों से टकरा गयी। आकाश दीप ने इसके बाद लगातार गेंदों पर जाकिर और हक को बोल्ड कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। दोनों बल्लेबाज गेंद की सही दिशा का अंदाजा नहीं लगा पाये।
इससे पहले दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सबसे पहले जडेजा का विकेट गिरा। बांग्लादेश का नयी गेंद लेने का फैसला कारगर रहा। तस्कीन की बाहर निकलती गेंद उनकी बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गयी। आकाश दीप (17) ने अश्विन का अच्छा साथ दिया लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कप्तान शंटो को कैच दे बैठे। अश्विन भी बीते दिन के स्कोर में 11 रन जोड़ कर इसी अंदाज में आउट हुये। यह दोनों बल्लेबाज तस्कीन की गेंद पर आउट हुए। हसन महमूद ने इसके बाद बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को खत्म करने के साथ लगातार दूसरे टेस्ट में पांच विकेट पूरे किये।
ये बी पढ़ें : ENG v AUS : ट्रेविस हेड ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया