Kanpur: सूरत में मिली सोना कारीगर की लोकेशन; सराफा कारोबारियों से लेकर भागा था 12 लाख का सोना व 3 किलो चांदी
कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में चार सर्राफ कारोबारियों का 12 लाख का सोना और तीन किलो चांदी लेकर फरार सोना कारीगर की लोकेशन सूरत निकली है। पुलिस टीम सर्विलांस की मदद से उसे ट्रेस कर रही है।
उत्तरप्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि धोबी मोहाल चौक सर्राफा इलाके में गौरव वर्मा, अमन वर्मा, संतोष सिंह, राजीव वर्मा और आदित्य वर्मा का सर्राफा कारोबार है।
शहर में ज्वैलरी बनाने का काम करने वाले गोरखपुर के गजपुर गगहा निवासी कारीगर कृष्ण वर्मा उर्फ अरुण कुमार इनकी लगभग 12 लाख रुपये का 45 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी लेकर भाग गया है। बुधवार को एसोसिएशन के पदाधिकारी कारोबारियों के साथ कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार और इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला से अपनी घटना को लेकर अपडेट ली।
जिस पर एसीपी ने बताया कि अब उसकी लोकेशन सूरत की दिख रही है, जो मंगलवार तक हैलट अस्पताल के आसपास दिखाई दे रही थी। उन्होंने बताया कि तफ्तीश जारी है। उसके फोन में लगातार घंटी जा रही है, लेकिन वह फोन नहीं रिसीव कर रहा है।
एसीपी ने सर्राफा कारोबारियों से अपील की कि जिस व्यापारी से व्यापारिक लेनदेन करें तो उसे उसकी आईडी प्रूफ जरूर ले लें या चेक जरूर ले लें और उसको थाने से एक बार वेरीफाई जरूर करा लें। जिससे आगे चलकर उन लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़ेगा। इस मौके पर किशोर सक्सेना, शिवनारायण कुशवाहा, सत्यम वर्मा, सूरज सिंह, पिंटू तिवारी व अन्य सभी उपस्थित रहे।