Sambhal News : डीएम स्कूल पहुंचे तो फेसबुक चलाते मिले गुरुजी, बच्चों की कॉपियों में मिली खामियां
शिक्षक के ढाई घंटे मोबाइल चलाने का सच पकड़ा, बीएसए ने किया निलंबित, जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय शरीफपुर का किया निरीक्षण

स्कूल में शिक्षकों द्वारा जांची गईं बच्चों की कॉपियां चेक करते डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया।
संभल, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने विकास खंड संभल के गांव शरीफपुर के कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया तो अध्यापक के स्कूल में मोबाइल पर फेसबुक चलाने का खेल का खुलासा हुआ। डीएम की जांच में विद्यालय समय में दो से ढाई घंटे तक मोबाइल पर फेसबुक, इंस्टाग्राम के इस्तेमाल संग बातचीत की बात सामने आई। डीएम ने बच्चों की गृह पुस्तिकाएं जांची तो उनमें तमाम त्रुटियां मिलीं। बीएसए ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया बुधवार को दोपहर कम्पोजिट विद्यालय शरीफपुर पहुंचे और निरीक्षण किया। इंचार्ज अध्यापक प्रदीप कुमार से जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने बच्चों की गृह पुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू किया। शिक्षकों द्वारा पूर्व में जांची जा चुकी पुस्तिकाओं में तमाम त्रुटियां दिखाई दीं। डीएम ने सहायक अध्यापक प्रेम गोयल का मोबाइल डिजीटल माध्यम से चेक किया तो विद्यालय समय में दो से ढाई घंटे मोबाइल चलाने की बात सामने आई। जिसमें एक घंटा 17 मिनट गेम खेला गया। 26 मिनट फोन पर वार्ता की गई। 17 मिनट फेसबुक चलाई तो 11 मिनट गूगल क्रॉम, 8 मिनट एक्शन दास, 6 मिनट यूट्यूब, 6 मिनट दीक्षा, 5 मिनट इंस्टाग्राम, 3 मिनट रीड एलंग ऐप चलाया जबकि दीक्षा और रीड एलंग ही विभागीय ऐप हैं।
मामला बीएसए अलका शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई कर सहायक अध्यापक प्रेम गोयल को निलंबित कर दिया। सहायक अध्यापक प्रेम गोयल के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई में खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई विनोद कुमार को जांच अधिकारी नामित किया। उन्हें आरोप पत्र तैयार कर अनुमोदन के बाद 7 दिन में संबंधित को निर्गत करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने जांची गृह पुस्तिकाएं तो मिली खामियां
संभल अमृत विचार : डीएम ने शिक्षकों की एक-एक कॉपी चेक की। कहा कि जब तक शिक्षक बच्चे की गृह पुस्तिका अच्छे से नहीं जांचेंगे तो वह भविष्य में त्रुटियां करेगा और सीखेगा नहीं। एक पृष्ठ में नौ त्रुटियां मिलीं। दूसरे शिक्षक के पृष्ठ में 23, तीसरे शिक्षक के एक पृष्ठ में 11, चौथे शिक्षक के पृष्ठ में 21, पांचवें शिक्षक के पृष्ठ में 18, छठे शिक्षक के पृष्ठ में 13 त्रुटियां मिलीं। शिक्षकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में खुद को सुधारें। जब शिक्षक इतनी त्रुटियां करेंगे तो बच्चों को क्या सिखाएंगे। प्रयास किया जाएगा कि जितने भी शिक्षक हैं उन्हें बीएसए, डीआईओएस के माध्यम से क्वालिटी एजुकेशन मिलनी चाहिए। होमवर्क को भी शिक्षक अच्छे से चेक करें। शिक्षक विद्यालय में मोबाइल न देखें।
ये भी पढे़ं : Sambhal News : शादी में जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को कैंटर ने रौंदा, मौत