युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मां के साथ थाने पहुंची युवती ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस ने आनन-फानन को आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ/मलिहाबाद, अमृत विचार। माल थाना अंतर्गत एक युवक छात्रा को अपने साथ बाइक में बैठकर शहर लेकर गया। जहां उसने एक किराए के मकान में छात्रा से दुष्कर्म किया। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी उसे मारने-पीटने लगा। किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद छात्रा की मां उसे लेकर सम्बन्धित थाने पहुंची। जहां उसने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए दुष्कर्म की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली महिला ने भट्ठा नबीपनाह गांव निवासी मोहम्मद नसीम के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि गत 08 जुलाई को आरोपी उसकी बेटी (19) को बहला-फुसलाकर बाइक में बैठाकर अपने साथ शहर लेकर गया था। जहां, वह बेटी को किराए के मकान में लेकर पहुंचा। महिला का आरोप है कि नसीम ने उनकी बेटी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बेटी के शोर-मचाने व चीखने चिल्लाने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारने-पीटने लगा।

हालांकि, किसी तरह अगले दिन बेटी आरोपी के चंगुल से बचकर घर पहुंची। जहां उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी माल में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :- लखनऊ : नशीला पदार्थ पिलाकर संविदाकर्मी ने किया दुष्कर्म

 

ताजा समाचार

पटाखों की आवाज और धुएं से बिगड़ सकती सेहत, विशेषज्ञों ने दी ये जरूरी सलह
बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी