लखनऊ : नशीला पदार्थ पिलाकर संविदाकर्मी ने किया दुष्कर्म
गर्भवती होने पर संविदाकर्मी ने रचाई दूसरी शादी, चिनहट पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट थाना अंतर्गत एक घर पर बिजली का मीटर लगाने पहुंचे संविदाकर्मी ने युवती से दोस्ती की। फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बाद बेहोशी की हालत में संविदाकर्मी ने उससे दुष्कर्म किया। होश में आने पर युवती विरोध करने लगी तो आरोपी उसे शादी करने का दावा भी करने लगा। जिसके बाद संविदाकर्मी लगातार युवती का शरीर शोषण करने लगा। जब युवती गर्भवती हुई, तब संविदाकर्मी गर्भपात का दबाव बनाने लगा। हालांकि, युवती के इंकार करने पर संविदाकर्मी ने चोरी-छिपे दूसरी युवती से शादी रचा ली। यह आरोप लगाते हुए युवती ने संविदाकर्मी के खिलाफ चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बिजली विभाग में कार्यरत बाराबंकी जनपद के सूरतगंज निवासी संविदाकर्मी मोतीलाल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में युवती ने बताया कि मोतीलाल उसके घर पर बिजली का मीटर लगाने आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात मोतीलाल से हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व मोतीलाल उसके घर पर पानी पीने के बहाने पहुंचा था। उसके हाथ में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी थी। फिर बातों ही बातों में मोतीलाल उसे अपने साथ एक घर में लेकर गया। जहां आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। उसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में उससे दुष्कर्म किया।
होश में आने के बाद पीड़िता ने विरोध किया, तब संविदाकर्मी उससे शादी करने का वादा करने लगा। इसके बाद संविदाकर्मी शादी करने का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हुई तब संविदाकर्मी उसे अपने साथ एक परिचित डॉक्टर के पास गर्भपात करवाने के लिए लेकर गया। इंकार किए जाने पर संविदाकर्मी ने एक माह के भीतर उससे शादी करने का आश्वासन दिया। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद संविदाकर्मी बहन की शादी करने का झांसा देकर चंपत हो गया। काफी दिनों तक संविदाकर्मी उससे मिलने नहीं आया तब पीड़िता ने उस पर दबाव बनाया। पीड़िता का कहना है कि जब वह मिलने पहुंचा तो उसने संविदाकर्मी के हाथ पर लगी मेंहदी देखी। यह देखकर पीड़िता का माथा टनक गया। पड़ताल करने पर पीड़िता को जानकारी हुई कि संविदाकर्मी ने चोरी -छिपे शादी रचा लिया। इसके बाद पीड़िता ने डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर चिनहट पुलिस ने संविदाकर्मी के खिलाफ सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- दुबग्गा मंडी की यही कहानी... कीचड़, गंदगी और गंदा पानी