बरेली: बिजली विभाग का घूसखोर जेई आबिद 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्यूबेल कनेक्शन देने के नाम पर मांगी थी 30 हजार की रिश्वत

बरेली: बिजली विभाग का घूसखोर जेई आबिद 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक किसान से ट्यूबेल का कनेक्शन स्वीकृत करने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय जेई आबिद हुसैन को एंटी करप्शन की टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव के रहने वाले नत्थू लाल ने एंटी करप्शन टीम से की गई शिकायत में बताया कि उन्होंने खेत की सिंचाई के लिए ट्यूबेल कनेक्शन लेने को ऑनलाइन आवेदन किया था। बिजली निगम के नदोसी उपकेंद्र का जेई आबिद हुसैन 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर जांच कराने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को विद्युत निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) आबिद हुसैन को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रुप से बिजनौर जिले का रहने वाला है। आरोपी मौजूदा समय में थाना क्षेत्र में रह रहे हा। आरोपी जेई को टीम उसके घर पर लेकर गई है। जहां पर टीम तलाश कर रही है। उसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: थानेदार हैं या राजा जी...जानिए जज साहब को ऐसा क्यों कहना पड़ा