Unnao: अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी ने मारा छापा, जेसीबी छोड़कर भागे खनन कर रहे लोग, जेसीबी सीज
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डकारी गांव में रात से लेकर भोर पहर तक धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कार्य चल रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की। बुधवार खनन अधिकारी ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की। जहां खनन करा रहे खनन माफिया और उसके गुर्गे मौके से भाग निकले। खनन विभाग ने जेसीबी को सीज कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें, डकारी गांव में धड़ल्ले से रातों दिन अवैध मिट्टी खनन का कार्य कराया जा रहा था। कई बार ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो खनन माफिया ने उन्हें धमकी देकर शांत कर दिया। वहीं इसी खनन के सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो भी वॉयरल हो चुके हैं।
बावजूद इसके स्थानीय पुलिस और खनन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने खनन की शिकायत डीएम और एसडीएम से की। बुधवार भोर पहर खनन अधिकारी के बी सिंह ने गंगाघाट कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति को जाजमऊ चौकी क्षेत्र में अवैध खनन होने की जानकारी दी। कोतवाल ने जाजमऊ चौकी के खनन अधिकारी के साथ डकारी में हो रहे खनन स्थल पर छापा मारा।
खनन और पुलिस की गाड़ियां देख खनन कर रहे लोग मौके पर जेसीबी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लिया है। गंगाघाट इंस्पेक्टर ने बताया कि खनन अधिकारी ने जेसीबी सीज कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं उन्होंने बताया कि खनन कराने वाले का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।