Fatehpur: अस्पताल से गायब हुई पत्नी; पति दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, चार बीतने पर भी पुलिस ने नहीं दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

Fatehpur: अस्पताल से गायब हुई पत्नी; पति दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, चार बीतने पर भी पुलिस ने नहीं दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

फतेहपुर, अमृत विचार। पिछले चार दिनों से लापता पत्नी की खोज के लिए पति चौकी से लेकर आलाधिकारियों के चौखट पर हाजिरी लगा रहा है। लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। बुधवार को पति ने मामले की शिकायत डीएम और राष्ट्रीय महिला आयोग से की है। 

हुसेनगंज थाना क्षेत्र के नरौली निवासी राहुल सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को वह पत्नी महक उर्फ राधा के साथ सदर अस्पताल आया था। अस्पताल मे पर्चा बनवाने लगा तभी पत्नी बिना कुछ बताये कहीं चली गयी। पत्नी के पास एक मोबाइल है। पत्नी राधा उर्फ महक की खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। 

वह लगातार थाना व पुलिस के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आठ जुलाई की शाम उसके फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उसकी पत्नी घबराई हुई बोल रही थी कि मुझे बचा लो तभी पीछे से गाली की आवाज आयी और फोन स्विचआफ हो गया। पति ने बताया कि पत्नी को जान का खतरा है लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो गुमशुदगी दर्ज की है और न ही कोई सुनवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सिपाही ने पत्नी को पीटा, फांसी पर लटकाने का किया प्रयास; पीड़िता बोली- दूसरे समुदाय की महिला से हैं पति के संबंध, पढ़ें पूरा मामला

ताजा समाचार