Kanpur: अवैध वाहन स्टैंडों पर होगी सख्ती; मंडलायुक्त ने अवैध स्टैंड संचालकों को चिन्हित कर FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

Kanpur: अवैध वाहन स्टैंडों पर होगी सख्ती; मंडलायुक्त ने अवैध स्टैंड संचालकों को चिन्हित कर FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में स्टैंड संचालक की गोली मार कर हत्या करने के बाद जिला प्रशासन अवैध स्टैंड संचालक पर कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है। मंगलवार को अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें मंडलायुक्त ने स्टैंड संचालकों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए।

शुक्रवार को ताज नगर निवासी नौबस्ता स्टैंड संचालक हरिकरन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। अवैध स्टैंड में साझेदारी को लेकर हुए विवाद के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद सोमवार की रात डीसीपी साउथ न बंसत विहार चौकी इंचार्ज छत्रपाल सिंह, दरोगा सत्येंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया था।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने नौबस्ता इंस्पेक्टर को हटा दिया था। मंगलवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। निर्णय लिया गया कि शहर संचालित हो रह ऑटो, टैंपो स्टैंड को चिन्हित किया जाए। 

साथ ही इनका संचालन करनेवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह, डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार, डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह समेत नगर निगम, आरटीओ व केडीए के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जल स्तर; अटल घाट की सीढ़ियां डूबीं, बैराज के 30 गेट खोले गए, अलर्ट मोड पर प्रशासन

 

ताजा समाचार