हरियाणा में BJP की जीत पर कानपुर में खुशी: नगर निगम में महापौर ने की आतिशबाजी, बांटे लड्डू
कानपुर, अमृत विचार। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। इसको लेकर भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। मंगलवार को कानपुर नगर निगम में महापौर प्रमिला पांडेय ने बीजेपी की जीत पर आतिशबाजी कर खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने लड्डू भी बांटे। नगर निगम में पार्षद भी मौजूद रहे। ढोल की थाप पर जमकर झूमे।
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा की जीत ने ये साबित कर दिया है की देश की जनता भाजपा के साथ है। भाजपा अब महाराष्ट्र के साथ ही सीसामऊ उपचुनाव भी जीतेंगे।
महापौर प्रमिला पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। महापौर ने कहा कि हरियाणा की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत हुई है। हरियाणा की जीत ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति में अजेय थे, अजेय हैं और अजेय ही रहेंगे।
महापौर ने कहा कि आगे आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी भाजपा की एकतरफ़ा जीत होगी। इस मौके पर नेता सदन भाजपा नवीन पंडित, पार्षद पवन पांडेय, पार्षद नीरज गुप्ता, पार्षद आनंद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से पीट-पीटकर की हत्या: आरोपी मौके से फरार, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी