लखनऊ के होटल राज में लगी  आग, 40 लोग फंसे

दमकल कर्मियों ने बुजुर्गों और लोगों को निकालने का शुरू किया  काम 

लखनऊ के होटल राज में लगी  आग, 40 लोग फंसे

कई लोगों की हालत बिगड़ी, एम्बुलेंस से भेजे गए अस्पताल

 लखनऊ, अमृत विचार। हुसैनगंज स्थित राज  होटल में सोमवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। पांच मंजिला होटल राज में हादसे  के दौरान होटल में रुके 30 से 40 लोग फंस गए। धुंए के कारण कई लोगों की हालत बिगड़ गई। हजरतगंज समेत कई फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। होटल के दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे तल पर फंसे बुजुर्ग, युवा और महिलाएं खिड़की पर खड़ी चीख पुकार कर रही थीं। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की टीम देर रात राहत कार्य में जुटी थी।

होटल में आग

खिड़की तोड़कर निकाला गया बाहर

दूसरे तल पर कमरा नम्बर 206 में रुके बदायूं के मनोज मैसी समेत तीन लोग खिड़की में लटक गए। दमकल एक ओर से शीशा तोड़कर अंदर घुसे। धुएं के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बीए सेट लगाकर पीछे के रास्ते एक दमकल की टीम अंदर पहुंची लोगों को गोद में लेकर खिड़की और सीढ़ी के रास्ते उतारना शुरू किया। बरेली से आए महेश चंद्र समेत अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान धुएं के कारण कई बुजुर्गों की हालत बिगड़ गई। उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेज गया। एक बुजुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है। एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही पता चलेगा। रेस्क्यू किया जा रहा है। कुछ लोगों को धुएं के कारण दिक्कत हुई है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

आग

काम नहीं कर रहे थे अग्निशमन यंत्र

होटल के स्मोक सेंसर और अग्निशमन यंत्र खराब पड़े थे। होटल में लगे फायर एसटिंग्गुशर भी बेकार थे। हादसे के बाद होटल कर्मचारी भी निकल कर बाहर आ गए। उन्होंने किसी यात्री को निकालने का प्रयास तक नहीं किया।