बाराबंकी: मृतकों व अपात्रों के खातों में डंप 4.42 करोड़ रुपये होंगे वापस
वृद्धावस्था पाने वाले लाभार्थियों के सत्यापन में मिले हैं ऐसे 3689 पेंशनार्थी,

बाराबंकी, अमृत विचार। पेंशन योजनाओं का सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद पात्र लाभार्थियों को पेंशन की पहली किस्त भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद तेजी से हुए पेंशनार्थियों के सत्यापन में भारी संख्या में मृतक और अपात्र मिले हैं। जिन्हे लाभार्थी सूची से बाहर किया गया है। सबसे अधिक मृतक और अपात्रों की संख्या वृद्धावस्था पेंशनार्थियों की है।
इन पेंशनार्थियों के खातों में करीब 4 करोड़ 42 लाख से अधिक धनराशि पेंशन के रुप में जमा है। इस धनराशि को संबंधित बैंक द्वारा समाज कल्याण विभाग को चेक के माध्यम से वापस कर राजकीय कोष में जमा कराने की तैयारी है। वहीं विधवा और दिव्यांग पेंशनार्थियों में भी मृतक और अपात्र मिले हैं। जिन्हें लाभार्थी सूची से बाहर किया गया है। वहीं जांच के बाद नए पात्रों को शामिल भी किया गया है।
सरकार द्वारा विधवा, दिव्यांग और वृद्धों को निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर पेंशन योजनाओं से जोड़ा जाता है। जिले में करीब 1.92 लाख पेंशनार्थी हैं। जिन्हें एक साल में चार बार तीन-तीन हजार रुपये की धनराशि खातों में भेजी जाती है। इनमें समाज कल्याण विभाग में वृद्धावस्था के करीब एक लाख 10 हजार 873, महिला कल्याण विभाग में करीब 48 हजार तो दिव्यांग कल्याण विभाग में 26 हजार पेंशनार्थी हैं। जिन्हें लाभ मिल रहा है।
अप्रैल, मई और जून माह में पेंशनार्थियों के कराए गए सत्यापन कार्य में सबसे अधिक वृद्धावस्था के 3655 मृतक तो 34 अपात्र पेंशनार्थी मिले हैं। इनके खातों में एक साल में भेजी गई चार किस्तों के हिसाब से करीब 4.42 करोड़ से अधिक की पेंशन धनराशि इनके खातों में डंप पड़ी है। इस धनराशि को अब संबंधित बैंक द्वारा चेक के माध्यम से समाज कल्याण विभाग के नाम राजकीय पेंशन कोष में जमा कराया जाएगा।
इसे लेकर कागजी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। इसी तरह दिव्यांग कल्याण विभाग में भी सत्यापन में 200 से अधिक मृतक और अपात्र मिले हैं। इनके खातों में भी जमा पेंशन राशि को वापस करने की तैयारी चल रही है। वहीं महिला कल्याण विभाग में भी मृतक हो चूकीं विधवाओं के खातों में जमा राशि को वापस करने की बात कही जा रही है।
जांच के बाद नए पात्रों शामिल
मृतक और अपात्रों को पेंशन लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिया गया है। इनके स्थान पर पूर्व से ऑनलाइन पड़े आवेदनों की जांचोंपरांत के बाद पात्र मिलने वाले लोगों को लाभार्थी सूची में शामिल किया गया है। वहीं कुछ लोगों की कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। इसके बाद नए लाभार्थियों को भी वित्तीय वर्ष की पहली किस्त के रुप में पेंशन की राशि मिलना शुरु हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों पेंशन योजनाओं में करीब तीन से चार हजार की संख्या में नए लाभार्थी शामिल किए गए हैं।
क्या बोले नोडल व जिला समाज कल्याण अधिकारी
शासन के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन बीडीओ व एसडीएम के माध्यम से कराया गया है। तहसील व ब्लॉक से जो सूची मिली है उसके आधार पर 3655 मृतक और 34 अपात्र की श्रेणी में मिले हैं। इन सभी को लाभार्थी सूची से बाहर किया गया है। नए पात्रों को जांच के बाद शामिल भी किया गया है..., सुषमा वर्मा, नोडल व जिला समाज कल्याण अधिकारी।
ये भी पढ़ें -युवाओं को बेरोजगार बनाए रखना मोदी सरकार का एकमात्र मिशन, खड़गे ने केंद्र पर बोला हमला