बाराबंकी: कैफे की आड़ में चलता मिला हुक्का बार, मालिक समेत तीन गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस ने कोतवाली नगर क्षेत्र में संचालित होम टाउन कैफे की आड़ में अवैध रूप से हुक्काबार चलते पकड़ा। यहां पर पुलिस ने मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मौके से पुलिस ने काफी सामग्री भी बरामद की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एलआईसी मोड़ के पास तीसरी मंजिल पर स्थित होम टाउन कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात कैफे में छापा मारा, जहां दो टेबलों पर पांच हुक्के रखे मिले। मौके पर मौजूद कैफे मालिक अली किदवई (29), कर्मचारी विनीत कुमार मिश्रा (22) और इम्तियाज (24) को गिरफ्तार कर लिया गया। जब पुलिस ने हुक्का पिलाने के लिए लाइसेंस मांगा, तो आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और माफी मांगने लगे।
पुलिस ने मौके से 7 पैक सील फ्लेवर, 9 खुले फ्लेवर, 1 खुला कोयला डिब्बा, 6 पाइप और हुक्के के अन्य सामान बरामद किए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कैफे से बरामद सामान को सील कर साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई। इससे पहले भी कई जगहों पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पकड़े जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बगैर दुल्हन के लौटी बारात, जयमाल के बाद लड़की ने शादी से किया इंकार, वजह बताई कि दोनों पक्ष के अलग अलग है देवी-देवता