बहराइच: ट्रक की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, चालक वाहन समेत फरार

बहराइच: ट्रक की चपेट में आने से श्रमिक की मौत, चालक वाहन समेत फरार

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच-लखनऊ मार्ग पर पारले चीनी मिल के पास मंगलवार को एक श्रमिक को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

फखरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरा बभनपुरवा निवासी रामपाल (42) पुत्र भीखुराम को लखनऊ जाना था। वह लखनऊ में ही मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। इसके लिए वह मंगलवार सुबह आठ बजे आटो रिक्शा से लखनऊ मार्ग पर पहुंचा। रिक्शा से उतरते समय तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने श्रमिक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-हाथरस भगदड़: SIT ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत