Kanpur: केस्को की लापरवाही से बरसात में खतरे में लोगों की जान; अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, खंभों में उतरा करंट बन रहा परेशानी का सबब

Kanpur: केस्को की लापरवाही से बरसात में खतरे में लोगों की जान; अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, खंभों में उतरा करंट बन रहा परेशानी का सबब

कानपुर, अमृत विचार। बारिश के मौसम में कब और किस बिजली के खंभे में करंट उतर आए, कुछ नहीं कहा जा सकता। जलभराव के समय बिजली के खंभों में करंट उतरने की तमाम शिकायतें सामने आई हैं। अब तक शहर में खंभों में उतरे करंट की चपेट में एक दर्जन गोवंश आ चुके हैं, लेकिन केस्को अधिकारियों द्वारा इस संबंध में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। 

शहर में केस्को के करीब एक लाख बिजली के खंभे लगे हैं, लेकिन इन खंभों पर कब और कैसे करंट उतरा जाए, यह खुद केस्को के अधिकारी भी नहीं जानते हैं। बारिश के मौसम में खंभों में करंट उतरने की संभावना काफी बढ़ जाती है। लेकिन केस्को द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि जून के अंतिम सप्ताह से लेकर अभी तक एक दर्जन गोवंश करंट की चपेट में आ चुके हैं। 

पीरोड वनखंडेश्वर चौराहा के पास शनिवार रात एक गाय करंट की चपेट में आ गई थी। लोगों ने केस्को में कॉल करके तत्काल शटडाउन लेने को कहा। कुछ देर बाद जब शटडाउन लिया गया तो क्षेत्रीय लोगों ने गोवंश को हटाकर पशु चिकित्सक से उसका इलाज कराया। 

केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक बिजली के खंभों के पास जहां कटे व सटे तार थे, उनको ठीक कर लिया गया है। बस कुछ जगह कार्य होना बाकी है। अपील है कि बारिश के मौसम में लोग बिजली के खंभों के सटकर या पास न खड़े हों। बिजली के खंभों से जानवरों को भी नहीं बांधे। 

फीडर बिगड़े, खराब हुए आइसोलेटर 

शहर में देर रात हुई बारिश के कारण कई क्षेत्रों की बिजली गुल रही। चार नए एचटी पोल लगाने की वजह से थम्सअप और अपट्रॉन फीडर की बिजली रविवार को दोपहर 11 बजे से शाम छह बजे तक गुल रही। आइसोलेटर खराब होने से खास बाजार फीडर, एचटी लाइन पर पेड़ की डाल आने से बीमा चौराहा फीडर, टाट मिल फीडर व आरटीओ फीडर, ट्रॉली में फॉल्ट होने से जंगली देवी फीडर, बाबूपुरवा व हैरिसगंज, गिरधर कोल्ड स्टोरेज, कालपी रोड, दर्शनपुरवा फीडर और सीटी बदलने के कारण इस्पात नगर फीडर में बिजली संकट रहा। भूमिगत केबिल में फॉल्ट होने से मीता सराय उपकेंद्र के जी-27 फीडर, जरीब चौकी फीडर और भूमिगत केबिल जांच के लिए जेके जूट मिल फीडर की आपूर्ति बाधित रही।  

यह भी पढ़ें- Exclusive: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के बहुरेंगे दिन, राहुल के सांसद चुने जाने के बाद बढ़ी आस, सुविधाओं का होगा विस्तार

ताजा समाचार

'मोदी NDA-शासित राज्यों में नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराते हैं तो BJP के लिए प्रचार करूंगा', जनता की अदालत में बोले केजरीवाल
Kanpur में 251 घंटों तक अनवरत चला सफाई अभियान, नगर निगम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज, सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित
बरेली:एनजीटी ने दिया दोबारा जांच का आदेश, कब्जा कर एल्डिको सिटी में दबाई थी सरकारी झील 
हरिद्वार: हथियार बंद बदमाशों ने देर रात खानपुर थाना क्षेत्र में डाली डकैती
Kanpur: रिपोर्ट में खुलासा: सीसामऊ में उपचुनाव के बावजूद लापरवाही; सदस्यता में भाजपा उत्तर जिला और पिछड़ा
Sultan of Johor Cup : भारतीय जूनियर हॉकी टीम की कमान संभालेंगे आमिर अली, पीआर श्रीजेश करेंगे कोचिंग डेब्यू