Lucknow University के प्रोफेसर पर शोषण का आरोप, मार्क्स में की हेर-फेरी

शासन से नोटिस जारी कर बनाई 4 सदस्यीय जांच कमेटी

Lucknow University के प्रोफेसर पर शोषण का आरोप, मार्क्स में की हेर-फेरी

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में अप्लाइड इकोनॉमिक्स में कार्यरत प्रोफेसर विमल जायसवाल के खिलाफ शासन ने जांच कमेटी का गठन किया है। उनके खिलाफ अंकों में हेर-फेर करने और शोध विद्यार्थियों के शोषण समेत गलत सूचना देकर नियुक्ति पाने का आरोप है। 3 दिसंबर को हुई शिकायत के बाद शासन की ओर से कमेटी का गठन किया गया है। इस चार सदस्यीय कमेटी को निर्देश दिया गया है कि पूरे मामले की जांच 15 दिन के अंदर कर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए।

प्रोफेसर विमल जायसवाल के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग अनुसचिव संजय कुमार द्विवेदी की तरफ से पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रो. डीपी शाही, लखनऊ के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलसचिव शामिल हैं।

गलत सूचना देकर नियुक्ति पाने का आरोप

शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रोफेसर विमल जायसवाल की साल 2005 में लखनऊ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के अप्लाइड इकोनॉमिक्स विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई थी। उन्हें पिछड़ा वर्ग की नॉन क्रीमी लेयर संवर्ग कैटेगरी में नियुक्ति दी गई थी। शासन को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि उनके द्वारा परीक्षा केंद्रो के निर्धारण, शिक्षकों की नियुक्तियों में भी अनियमितता की गई है। साथ ही अंकों में हेर-फेर के साथ शोध विद्यार्थियों के शोषण का आरोप लगाया गया है।


इस तरह की कोई भी जानकारी मुझे नहीं है। किसी तरह की नोटिस मुझे अब तक नहीं मिला है, इसलिए मै इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता हूं।
प्रो. विमल कुमार जायसवाल

यह भी पढ़ेः Lucknow News : विधि छात्रा का छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

ताजा समाचार

फतेहपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भागते समय पकड़ा, एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक खराब हुई तबीयत, अस्पताल में भर्ती
लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर कई महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये