लखीमपुर खीरी: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, 25 जुलाई से डालीगंज व मैलानी से जुड़ जाएगा पीलीभीत...चलेंगी तीन जोड़ी पैसेंजर

लखीमपुर खीरी: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, 25 जुलाई से डालीगंज व मैलानी से जुड़ जाएगा पीलीभीत...चलेंगी तीन जोड़ी पैसेंजर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिलेवासी पीलीभीत तक ट्रेन से सफर करने का, जो सपना देख रहे थे वह 25 जुलाई को पूरा होने जा रहा है। रेलवे ने अमान परिवर्तन के करीब सात साल बाद लखनऊ पीलीभीत के बीच एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। शाहगढ़ तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 25 जुलाई से पीलीभीत तक जाएगी। इसके बाद इसका रोजाना संचालन पीलीभीत से होगा। इसके अलावा मैलानी से पीलीभीत के बीच तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलेगीं। इससे मुसाफिरों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।

अमानपरिवर्तन के बाद से अब तक जिलेवासी लखनऊ पीलीभीत तक ट्रेन चलने का सपना देख रहे थे। मगर, रेलवे ने न तो ब्राडगेज होने पर पीलीभीत तक ट्रेन चलाई और न ही विद्युतीकरण होने के बाद इलेक्टिक ट्रेन। ऐसे में जिलेवासियों को पीलीभीत आने जाने में तमाम दिक्कत होती थी। हालांकि इस बीच रेलवे ने लखनऊ से शाहगढ़ तक पैसेंजर ट्रेन चलाई।

मगर, यह ट्रेन भी यात्रियों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकी। यात्री लखनऊ से पीलीभीत और बरेली तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने 25 जुलाई से लखनऊ से शाहगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन पीलीभीत तक करने और मैलानी से पीलीभीत तक तीन अन्य पैसेंजर ट्रेन चलाने को हरी झंडी दी है। लखनऊ से पीलीभीत तक मात्र एक ट्रेन मिलने से जिलेवासियों में खुशी कम गम ज्यादा है। इसकी वजह एक ट्रेन और उसका समय सही न होना है।

लखनऊ से पीलीभीत
स्टेशन- समय
लखनऊ जंक्शन- 06:20
मैलानी- 12:15
शाहगढ़-13:40
पीलीभीत- 15:00

पीलीभीत से लखनऊ
स्टेशन- समय
पीलीभीत- 17:15
शाहगढ़- 18:13
मैलानी- 19:35
डालीगंज- 01:10  रात

मैलानी से पीलीभीत के बीच चलेंगी तीन पैसेंजर
मैलानी से पीलीभीत
स्टेशन- 55358- 55360- 55362
मैलानी- 05:00, 09:50, 17:30
शाहगढ़- 06:15, 11:20, 18:50
पीलीभीत- 07:40, 12:25, 20:15

पीलीभीत से मैलानी
स्टेशन- 55357-55359-55361
पीलीभीत- 06:35, 09:05, 13:50
शाहगढ़- 07:37, 10:08, 15:03
मैलानी-09:05, 11:40, 16:30

(नोट: ट्रेनों का समय स्टेशन पहुंचने का है।)

लालकुआं हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन का फिर शुरू हो रहा संचालन
11 से 26 जुलाई तक लखीमुपर होकर चलेगी समर स्पेशल
लखीमपुर खीरी। लालकुआं से हावड़ा तक चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन का 11 जुलाई से फिर चलेगी। पिछली बार यह ट्रेन मात्र दो माह ही चली थी। मगर, इस बार यह सिर्फ 14 दिन के लिए चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक बार पुन: लालकुआं और हावड़ा के बीच समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होगी। 11 से 25 तक हर बृहस्पतिवार को लालकुआं से चलेगी और  12 से 26 जुलाई तक हर शुक्रवार को हावड़ा से लालकुआं के लिए चलेगी। बता दें कि रेलवे ने पिछली बार 25 अप्रैल से 29 जून तक ट्रेन संचालित हुई थी। इसके बाद इसका संचालन बंद हो गया था।

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: सावन मेला...डीएम-एसपी ने की बैठक, विधायक की मौजूदगी में परखी तैयारियां