Kanpur: मोबाइल टॉवर से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार...गैंग बनाकर जनपदों में करते वारदात

कानपुर पुलिस ने मोबाइल टॉवर से चोरी करने वाले पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

Kanpur: मोबाइल टॉवर से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार...गैंग बनाकर जनपदों में करते वारदात

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर पुलिस ने मोबाइल टॉवर से चोरी करने वाले पांच शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया। बता दें कि, बीती चार जुलाई को राजेपुर ग्राम में लगे टाॅवर में घुसकर चोर 5 डिवाइस और जंफर केबिल काटकर चुरा ले गए थे। जिस पर पीड़ित योगेन्द्र सिंह ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।

डीसीपी पश्चिम ने खुलासे के लिए लगाई थी तीन टीमें 

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नानामऊ ओवरब्रिज के नीचे चोरों गिरोह खड़ा है। इस पर पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों ने बिल्हौर में हुई वारदात की बात कबूली है। 

गैंग बनाकर जनपदों में करते वारदात

पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह लोग गैंग बनाकर बिल्हौर के अलावा कन्नौज के थाना क्षेत्र सौरिख के अंतर्गत ग्राम मझगवां, जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ अंतर्गत ग्राम तालग्राम रोड व जनपद कन्नौज केथाना तिर्वा अंतर्गत ग्राम बरदइय्या व सतौरा में लगे मोबाइल टावरों में लगे उपकरणों की चोरी की गई थी। साथ ही चोरों ने मैनपुरी व जनपद कानपुर देहात, जनपद औरैया, जनपद कन्नौज में भी मोबाइल टावरों से उपकरणों की चोरी की घटनाओं की बात कबूल की है।

पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी

चोरों ने बताया कि बैकवर्ड लिंकेज व फारवर्ड लिंकेज के विषय में गहराई से जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों के पास से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये SFP डिवाइस, 02 बंडल केबिल /झम्पर कनेक्टर, प्लास , रिंच, तार कटर बरामद हुए है उपरोक्त सभी चोर गिरोह बनाकर अंतर्जनपदीय स्तर पर मोबाइल टावरों में चोरी की घटनाएं अंजाम दिया करते थे। पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस आयुक्त ने गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। 

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. अमन पुत्र विमल प्रकाश निवासी कुंदनपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 
2. शिवेन्द्र पुत्र हरदेश निवासी कुंदनपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी
3. शिवम पुत्र हेमराज निवासी कुंदनपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 
4. सचिन पुत्र प्रमोद निवासी कुंदनपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 
5. आलोक पुत्र रघुराज निवासी कुंदनपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 

ये माल हुआ बरामद

1. 05 अदद डिवाइस SFP (कीमत करीब 2.5 लाख)
2. 02 बंडल केबिल/ झम्पर मय कनेक्टर (कीमत करीब 20,000)
3. प्लास , रिंच, तार कटर
4. घटना में प्रयुक्त आल्टो कार 
5. घटना में प्रयुक्त हुडंई आई-10 कार

ये भी पढ़ें- Kanpur News: धर्मांतरण के मामले में दो आरोपियों पर चार्जशीट...110 लोगों को बस में भरकर ले जा रहे थे