समाजवादी पार्टी की उपचुनाव को लेकर बैठक संपन्न, सांसद अवधेश प्रसाद बोले-जीतेंगे सभी सीट  

समाजवादी पार्टी की उपचुनाव को लेकर बैठक संपन्न, सांसद अवधेश प्रसाद बोले-जीतेंगे सभी सीट  

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, राम गोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या के मिल्कीपुर समेत सभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी। उन्होंने बताया कि आगामी उपचुनाव और 2027 के चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। वहीं गोरखपुर से सपा की लोकसभा प्रत्याशी रहीं सपा नेत्री काजल निषाद ने कहा कि आगामी उपचुनाव को लेकर आज पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक ली है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कई विधायक सांसद निर्वाचित हुए है। ऐसे में उन 10 सीटों पर यूपी में उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए की रणनीति से सफलता मिलने के बाद अखिलेश यादव यूपी के विधानसभा उपचुनाव में भी पीडीए फॉर्मूला को ही अपना सकते हैं। 

ये भी पढ़ें -गोरखपुर: सीएम योगी बोले- नए दौर के अनुरूप चलाने होंगे तकनीकी पाठ्यक्रम

ताजा समाचार

बांग्लादेशियों की पहचान कर हटाएं अवैध बस्तियां, महापौर ने रेल प्रबंधकों को लिखा पत्र, नगर की सुरक्षा के लिए बताया खतरा
अमरोहा: इंटरमीडिएट में साक्षी का प्रदेश में दूसरा स्थान, जताई खुशी
इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज
Nigeria Shooting: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सोने की खदान वाले गांव पर हमला, 20 की मौत, दर्जनों लोग घायल
पाकिस्तान ने फिर किया अपने नापाक इरादों को अनजाम देने की कोशिश,भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया
26 अप्रैल का इतिहास: चंद्रमा की सतह पर पहली बार उतरा  ‘रेंजर-4’ अंतरिक्ष यान