Kanpur: जीएसटी नोटिसों से व्यापारी परेशान, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, गिनाईं परेशानियां

Kanpur: जीएसटी नोटिसों से व्यापारी परेशान, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, गिनाईं परेशानियां

कानपुर, अमृत विचार। अनावश्यक नोटिस भेजनें व सचल दल इकाईयों के धारा 129 के नाम पर व्यापारियों व उद्यमियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कारोबारियों ने ज्ञापन दिया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रदेश के कई जिलों के कारोबारी लखनऊ स्थित आयुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां पर आयुक्त नितिन बंसल के समक्ष अपनी बात रखी। कारोबारियों ने कहा कि जीएसटी के नाम पर कारोबारियों के उत्पीड़न से कारोबार करना मुश्किल हो गया है।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि स्टेट जीएसटी विभाग की ओर से भारी संख्या में नोटिस भेजा जा रहा है। सही जवाब देने पर भी दोबारा नोटिस भेजने व व्यापारी को कार्यालय बुलाने और सचल दल इकाईयों की ओर से छोटी सी कमी होने पर भी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। 

मांग की गई कि एसआईबी के अधिकारियों की ओर से व्यापारी या उद्यमी के परिसर में बिना किसी शिकायत या किसी कारण के जांच न की जाय। व्यापारियों की मांग पर आयुक्त नितिन बंसल ने उसका जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने गए व्यापारियों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अशोक अग्रवाल, श्याम सिंघल, प्रकाश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, शोभित सिंह भदौरिया, सत्यपाल सिंह, भानुप्रताप मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कानपुर के पूर्वी जोन में 30 और पश्चिमी जोन में 10 दरोगा किए गए इधर से उधर, यहां मिली तैनाती...पढ़ें...

ताजा समाचार

बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने बाबा क साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका 
Yeti Narasimhanand: आपत्तिजनक बयान मामले में गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को लिया हिरासत में