Yeti Narasimhanand: आपत्तिजनक बयान मामले में गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को लिया हिरासत में
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को विवादित बयान के मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम के दौरान 29 सितंबर को उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिससे एक धर्म विशेष की भावनाएं आहत हुई।
यति नरसिंहानंद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान मामले में यूपी समेत देश के कई राज्यो में FIR दर्ज करवाई गई थी। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात मंदिर को भी घेर लिया था। आज कैला भट्टा क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं। फिलहाल हालात कंट्रोल में।
महंत पर नफरत फैलाने का आरोप
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का आरोप है कि डासना मंदिर के महंत ने समाज को बाटने और नफरत फैलाने की संगठित कोशिश की है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह उनके खिलाफ देशभर में FIR दर्ज करवाएंगे और राष्ट्रीय अभियान चलाएंगे।
यह भी पढ़ें:-अमेठी हत्याकांड: मुख्य आरोपी चंदन का पुलिस ने किया एनकाउंटर, सर्विस रिवाल्वर छीनकर की थी मारने की कोशिश