अयोध्या: जिस स्कूल से कक्षा नौ और दस में पंजीकरण उसी से भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा फार्म

अयोध्या: जिस स्कूल से कक्षा नौ और दस में पंजीकरण उसी से भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा फार्म

अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा फार्म 5 अगस्त तक ऑनलाइन भरा जाएगा। 
  
जिले के 444 विद्यालय द्वारा कक्षा 10वीं, 11वीं कृषि और 12 वीं के छात्रों का बोर्ड परीक्षा फार्म भरा जाएगा। छात्र अपने-अपने स्कूल से सम्पर्क कर बोर्ड फार्म भरवा सकेंगे। खास बात यह है कि जिन छात्रों ने कक्षा 9 और 11वीं में जिस स्कूल से रजिस्ट्रेशन कराए हैं उसी से बोर्ड फार्म भर पाएंगे। इसके लिए विभाग ने पिछले दिनों समय सारणी जारी की है। विलम्ब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक फार्म भरा जा सकता है।

जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन के कुल 444 विद्यालय हैं। जिसमें 28 राजकीय, 50 अशासकीय सहायता प्राप्त और 366 वित्त विहिन मान्यता प्राप्त हाई स्कूल व इंटर कालेज हैं। इसमें कक्षा 10वीं, 11वीं कृषि और 12 वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा होती है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरना पड़ता है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने समय सारणी जारी किया है। जिसके अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं, 11वीं कृषि व 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड परीक्षा का फार्म परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे। फार्म स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्य द्वारा भरा जाएगा। इसके लिए विद्यालय के छात्रों को बोर्ड फार्म का शुल्क जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें -LU Admission 2024-25: विदेशी छात्रों की बढ़ी संख्या, इस बार भी 76 देशों से 1800 आवेदन आये, विश्वविद्यालय देगा इन छात्रों को बेहतर सुविधा