Special News Unnao: अब पौधरोपण के साथ सीड बाल से उगाए जाएंगे पौधे...काफी कम खर्च आएगा, ऐसे होता है तैयार

अब पौधरोपण के साथ सीड बाल से उगाए जाएंगे पौधे

Special News Unnao: अब पौधरोपण के साथ सीड बाल से उगाए जाएंगे पौधे...काफी कम खर्च आएगा, ऐसे होता है तैयार

उन्नाव, (लोकेंद्र सिंह ‘लकी’)। इस बार वन विभाग पौधरोपण के साथ-साथ सीड बाल की नई तकनीक से पौधे लगाने की तैयारी की है। वन विभाग ने इस तकनीक से करीब 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। हर साल लाखों पौधों का रोपण होता है जिसमें से 90 फीसदी पौधे सूख जाते हैं। इसलिए इस बार वन विभाग ने इस तकनीक से पौधे उगाने का तरीका अपनाया है। इसके अलावा वन विभाग गोष्ठी कर व रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए जागरूक भी कर रहा है।

पौधरोपण की अपेक्षा कम खर्चीला है सीड बाल से पौधे उगाना

पौधे लगाने की अपेक्षा सीड बाल से पौधे उगाने की तकनीक कम खर्चीली है। पौधरोपण से पहले वन विभाग चिन्हित जमीन पर बारिश से पहले गड्ढे खुदवाता है। फिर उनमें मिट्टी मिली हुई खाद डाली जाती है। इसके बाद बारिश में पौधरोपण होता है। इसकी अपेक्षा सीड बाल को सीधे जमीन में डाल दिया जाता है और पौधे आसानी से रोपित हो जाते हैं।

ऐसे तैयार होता है सीड बाल

वन रेंजर राजवीर सिंह सेंगर ने बताया कि इस तकनीक के बारे में झांसी से जानकारी ली गई है। सीड बाल टेक्नोलॉजी से बीज में नमी को लंबे समय तक बनाए रखना संभव होगा और इससे बीज के अंकुरण की क्षमता भी बढ़ेगी। सीड बाल गीली मिट्टी, केचुआ खाद, अन्य खाद, धान की भूसी व सरसों की खली से तैयार होती है। सभी चीजों को मिलाकर इसे गेंद की तरह बनाकर अंदर बीज डाल दिया जाता है फिर इसे धूप में सुखाकर भंडारित किया जाता है। बारिश शुरू होते ही इसे पौधरोपण करने वाली जगह फेंका जाता है।

ऊबड़-खाबड़ जमीन पर आसानी से रोपित होंगे पौधे

जहां की जमीन ऊबड़-खाबड़ है और वहां गड्ढे भी नहीं खोदे जा सकते। वहां पर यह तकनीक पौधरोपण में खासी कारगर साबित हो सकती है। सिर्फ एक श्रमिक द्वारा सीड बाल को जमीन में फेंककर पौधे उगाए जा सकते हैं।

झांसी से ली गई तकनीक की जानकारी

वन रेंजर राजवीर सिंह सेंगर ने बताया कि हमारे यहां हर साल पौधरोपण तो होता है लेकिन, यह काम काफी खर्चीला होता है। हमें जानकारी मिली कि झांसी में सीड बाल तकनीक से कम खर्च में पौधे उगाए जा रहे हैं। इस पर झांसी से संपर्क कर सीड बाल तकनीक की जानकारी लेकर हमने सीड बाल तकनीक से करीब दो लाख पौधे उगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...20 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, एक साल से था फरार

ताजा समाचार