Kanpur News: बिजली संकट से एक तिहाई शहर उबला...एक दर्जन मोहल्ले में पूरे दिन गुल रही, आज यहां नहीं रहेगी बिजली

कानपुर में बिजली संकट से लोग परेशान

Kanpur News: बिजली संकट से एक तिहाई शहर उबला...एक दर्जन मोहल्ले में पूरे दिन गुल रही, आज यहां नहीं रहेगी बिजली

कानपुर, अमृत विचार। केस्को के अधिकारियों के प्रयासों के बाद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री लगातार अधिकारियों को बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दे रहे हैं। रविवार को बिजली कटौती की वजह से हजारों लोगों की छुट्टी बर्बाद हो गई और पसीना पोछते पूरा दिन बीता। 

रविवार को स्वरूप नगर, अशोकनगर, हर्ष नगर, विजय नगर, दादा नगर,  बेकनगंज,  शास्त्री नगर, विनायकपुर, गुरुदेव पैलेस क्षेत्र, बर्रा, आर्य नगर,  कंघी मोहाल, खलासी लाइन, मकराबर्टगंज, सर्वोदय नगर, रावतपुर गांव, शिवपुरी, छापेड़ा पुलिया, तिलक नगर, शारदा नगर, सुतरगंज, लाजपत नगर, हितकारी नगर, कर्नलगंज, अनंदबाग, लखनपुर समेत सौ मोहल्लों में बिजली संकट रहा।

कई जगह बिजली सात से आठ घंटे तक नहीं रही। कई मोहल्लों में चार से पांच घंटे तक बिजली गुल रही। ट्रिपिंग की समस्या भी अधिक रही। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक भूमिगत केबल फॉल्ट होने के कारण मेडिकल कॉलेज व जल संस्थान उपकेंद्र के हैलट फीडर, बीएस पार्क, सीटी क्षतिग्रस्त होने गुलमोहर फीडर,  एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से रानीगंज फीडर,आपात स्थिति में पावर ट्रांसफार्मर में कार्य करने की वजह से केशव वाटिका और गजोधर पार्क फीडर को आपूर्ति बाधित थी।

आज यहां नहीं रहेगी बिजली

सोमवार को मालरोड, गोविंद नगर चावला मार्केट, पराग डेयरी साकेत नगर, पटेल नगर, हंसपुरम भैरमपुर, रामादेवी, विनायकपुर, बनियपुरवा, पोखरपुर, केडीए बाजार, कालीमंदिर, परदेवनपुरवा, सत्यम विहार में बिजली संकट रहेगा। सुबह 8 बजे से दोपहर12 तक बिजली नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें- LIVE Murder: Kanpur के VIP रोड में सींचपाल को कार से कुचलकर मार डाला; दिलदहला देने वाला Video वायरल, Unnao से आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार