पंतनगर विवि के सिल्वर जुबली छात्रावास से बीटेक का छात्र लापता

पंतनगर विवि के सिल्वर जुबली छात्रावास से बीटेक का छात्र लापता

पंतनगर, अमृत विचार। बीती 30 जून को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर के सिल्वर जुबली छात्रावास से बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया। जिससे विवि प्रशासन सहित परिजनों में हड़कंप मच गया। छात्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली है, लेकिन छात्र का अब तक पता नहीं चला है।
 
मस्जिद कॉलोनी पंतनगर निवासी छट्टू गिरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पौत्र शेखर गिरी पुत्र स्व. उमेश गिरी पंतनगर विवि में बीटेक मैकेनिक इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र है।
 
बीती 30 जून को वह हमेशा की तरह स्कूटी संख्या यूके 06 बीसी 4295 से अपने मित्र से मिलने विवि के सिल्वर जुबली छात्रावास गया था। जहां से वह अचानक गायब हो गया है और उसकी स्कूटी  मस्जिद कॉलोनी में एटीएम के बाहर खड़ी मिली है। उसी दिन शाम से उसका मोबाइल भी बंद है। पहली जुलाई को उसे लखनऊ के पास मल्हौर स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस में देखा गया है। 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे