रुद्रपुर: बाइक सवारों ने किया महिला का मंगलसूत्र लूटने का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में ऑटो लिफ्टर गैंग की दस्तक के बाद अब चैन लूट गिरोह सक्रिय हो गया। बाइक सवारों ने पैदल जा रही महिला का सोने का मंगलसूत्र लूटने का प्रयास किया और जब विफल हो गए तो उसे धक्का मार दिया। जिससे महिला चोटिल हो गई। लोगों को आता देख बाइक सवार फरार हो गए, जबकि पुलिस का कहना है कि अभी तक चेन स्नेचिंग की कोई तहरीर नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार गदरपुर हाईवे स्थित रहने वाली एक महिला शनिवार की शाम को घर से बाहर निकली। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी परिचित का फोन आया। जब महिला फोन पर बात करते हुए पैदल चलने लगी तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए सोने का मंगलसूत्र लूटने का प्रयास किया। असफल होने पर बाइक सवारों ने महिला को धक्का दे दिया।

इससे महिला सड़क पर गिरकर चोटिल हो गयी। इस बीच महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों को अपनी ओर आता देख बाइक सवार फरार वहां से फरार हो गये। उधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को कोई घटना की जानकारी नहीं मिली। यदि पीड़िता की ओर से तहरीर दी जाती है तो पुलिस आरोपियों की तलाश करेगी।

संबंधित समाचार