यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स करेंगे स्पेस की पढ़ाई, अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स करेंगे स्पेस की पढ़ाई, अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की महत्वाकांक्षी परियोजना के सलाहकारों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी लॉजिस्टिक्स और प्रेरणाएं प्रदान कीं। 

आज के समय में जहां भारत हर बार नए आयामों को हासिल कर रहा हैं। स्पेस जगत में भी अपना मुकाम बना रहा है। ऐसे में इसकी पढ़ाई अति आवश्यक हो जाती है। कार्याशाला का मुख्य उद्देश्य यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के बीच स्पेस एजुकेशन को आगे बढ़ाने का है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप प्रथम चरण में विश्विद्यालय से 10 शिक्षक मौजूद रहे, अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (ऐकेटीयू) से 10 और भाषा विश्विद्यालय से 5 शिक्षकों नें प्रतिभाग किया। प्रोजेक्ट इनचार्ज प्रो. राजीव मनोहर ने मेंटर्स की कार्यशाला को ppt के माध्यम से संचालित करा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपमा सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनार सिंह ने किया। 

यह ऊी पढ़ेः मेगा प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन, पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना उद्देश्य- डॉ. आरके सिंह