पंजाब: फाजिल्का में आतंकी सिंडिकेट के नापाक मंसूबे ध्वस्त, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया किया ढेर

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फाजिल्का सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की रात करीब 9:30 बजे जवानों ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास पड़ने वाले इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया।
इस दौरान चौकस बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। जिसके बाद खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलियां चलाईं। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को मृत घुसपैठिये का शव मिला।
अधिकारियों के अनुसार, घुसपैठिया की उम्र 25 साल के करीब है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि घुसपैठिये की जेब से एक पाउच मिला जिसमें कुछ सिगरेट, लाइटर और एक इयरफोन था। फाजिल्का के पुलिस उपाधीक्षक सुबेग सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में बड़ी साजिश नाकाम...हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद