AKTU: 10 जुलाई चलेगी आवेदन प्रक्रिया, दूसरे प्रदेश के छात्रों को नहीं मिलेगा स्थान, सीयूईटी-यूजी परीक्षा पास करने वाले कराएं पंजीकरण

AKTU: 10 जुलाई चलेगी आवेदन प्रक्रिया, दूसरे प्रदेश के छात्रों को नहीं मिलेगा स्थान, सीयूईटी-यूजी परीक्षा पास करने वाले कराएं पंजीकरण

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में वही छात्र प्रवेश कर सकेंगे जिन्होंने सीयूईटी यूजी और पीजी 2024 परीक्षा पास की हो। इसको लेकर विवि प्रशासन की ओर से सीटों का निर्धारण कर लिया गया है।

कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया है कि एकेटीयू इस बार बीटेक, बीफार्मा और एमसीए पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में अधिकतम 10 प्रतिशत सीटों पर ही प्रवेश लेगा। इनकी संख्या पाठ्यक्रमों में तय सीटों की 10 फीसद होंगी। इस बार वही अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकेंगे, जिन्होंने सीयूईटी यूजी और पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 को लेकर बीटेक, एमबीए, एमसीए और एमसीए लेट्रल इंट्री कार्यक्रम में पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त दूसरे तीन वर्षों में प्रवेश नहीं होगा। पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।

यूपी तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी 10 जुलाई तक अपने पंजीकरण करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को बीटेक, बीफार्मा और एमसीए कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश की सुविधा दी जा रही है। बताया कि बीटेक, बीफार्मा और एमसीए द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए दूसरे प्रदेश के विद्यार्थी पात्रता की सूची में शामिल नहीं किये गए हैं।

यह भी पढ़ेः सरकारी विद्यालयों से जुड़ी योजनाओं के प्रगति की होगी समीक्षा, पांच जुलाई होगी शुरूआत, महानिदेशक ने तीन चरण किए निर्धारित