बरेली: नीट की काउंसलिंग न होने से छात्र निराश, बोले- जल्द हो समस्या का समाधान, नहीं तो प्रभावित होगा करियर
600 से ऊपर अंक लाने वाले छात्र कर रहे हैं काउंसलिंग का इंतजार
.jpg)
बरेली, अमृत विचार। नीट 2025 की काउंसलिंग शुरू न होने से मेडिकल छात्र निराश हैं। उनका कहना है कि सरकार जल्द समस्या का समाधान निकाले, ताकि उनका करियर प्रभावित न हो। काउंसलिंग में देरी हुई तो शैक्षिक सत्र भी प्रभावित होगा। फिलहाल नीट में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं।
क्या बोले छात्र
काउंसलिंग में देरी से आगे की पढ़ाई और करियर प्लानिंग में बाधा आ रही है। समझ में नहीं आ रहा कि आगे क्या करना है-मोहम्मद इजहार
काउंसलिंग में देरी से चिंता है। हर दिन इंतजार करना पड़ रहा है कि कब काउंसलिंग शुरू होगी और उन्हें सीट मिलेगी-शोएब
काउंसलिंग में देरी के कारण अन्य विकल्पों को भी नहीं चुन पा रहे हैं। सरकार और अधिकारियों को जल्द इस दिशा में काम करना चाहिए-अतुल
अगर काउंसलिंग जल्दी नहीं होती तो हमें अन्य कोर्सेज और कॉलेजों में एडमिशन के मौके भी गंवाने पड़ सकते हैं-अतीफा
ये भी पढ़ें- बरेली: दिन भर झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, 10 जुलाई तक बारिश का अनुमान