बरेली: नदी में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप...पुलिस ने 2 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू

दो दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद नदी में नहाने गया था वरुण

बरेली: नदी में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप...पुलिस ने 2 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू

बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में एक युवक का शव देवरनियां नदी में झाड़ियों में फंसा मिला। युवक अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद नदी में नहाने गया था। परिजनों ने दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गांव कंचनपुर निवासी वरुण (20) शुक्रवार शाम 5 बजे गांव के दो दोस्तों के साथ देवरनियां नदी में नहाने की बात कहकर घर से निकला था। तीनों दोस्तों ने पहले शराब पार्टी की और देवरनियां नदी में नहाने पहुंचे। पुलिस हिरासत में दोस्तों ने बताया कि वरुण को तैरना नहीं आता था। जिसके कारण नहाते समय वरुण की नदी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद वह लोग चुपचाप घर चले आए। देर शाम तक वरुण घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस काे सूचना दी। शनिवार सुबह 9 बजे वरुण का शव देवरनियां नदी की झाड़ियों में फंसा मिला। वरुण माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत डूबने से होने की पुष्टि हुई है। वरुण के दोनों दोस्त खुद थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: 10 जुलाई से चौपुला पुल को अटल सेतु से जोड़ने का काम होगा शुरू

ताजा समाचार

देहरादून: 70 साल से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को मिलेगा कैशलेस इलाज
BREAKING कानपुर में बैंक के हेड कैशियर को ट्रेन ने उड़ाया...मौत: फोन पर बात कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे
बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने वाले बाबा के साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब