Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, कार्यकर्ताओं में उत्साह, सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई
लखनऊ। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज यानी 1 जुलाई को जन्मदिन है। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं और उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सपा सुप्रीमों के 51वें जन्मदिन पर सीएम योगी समेत तमाम राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। @yadavakhilesh
मुख्यमंत्री योगी ने भी उन्हें बड़े ही खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। दरअसल, अखिलेश के जन्मदिन पर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।”
अखिलेश यादव को उनकी तेज तर्रार और जिद्दी रवैये के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के मर्जी के खिलाफ जाकर अपनी दोस्त डिंपल से शादी की। हालंकि, इस नाराज मुलायम को मनाने के लिए अमर सिंह को भी बहुत मेहनत करनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें:-नीट परीक्षा का स्थायी समाधान निकालना बहुत जरूरी: मायावती