शाहजहांपुर: लक्ष्य के सापेक्ष एक चौथाई भी नहीं हो सकी गेहूं खरीद

शाहजहांपुर: लक्ष्य के सापेक्ष एक चौथाई भी नहीं हो सकी गेहूं खरीद

शाहजहांपुर, अमृत विचार: तमाम प्रयास और आरोपों को झेलने के बाद भी खाद्य एवं विपणन विभाग लक्ष्य के सापेक्ष एक चौथाई भी खरीद नहीं कर पाया। 15 जून तक साढ़े तीन माह में महज 70 हजार मीट्रिक टन खरीद ही हो सकी। हालांकि अधिकारी गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक खरीद होने के चलते आश्वस्त हैं।

निर्धारित लक्ष्य तीन लाख 11 हजार एमटी के सापेक्ष एक चौथाई भी नहीं है। लगभग 22 प्रतिशत गेहूं खरीदा गया है। इस बार शासन की ओर से गेहूं खरीद के लिए 2295 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया था, लेकिन आढ़तों पर रेट शुरुआत से ही रेट 2100 से 2200 रुपये के बीच में मिलने लगा था।

सरकारी खरीद शुरू होने पर यह 2300 रुपये प्रति क्विंटल व इससे अधिक बिकने लगा। खरीद के लिए 206 केंद्र खोले गए थे। जिन पर 15 जून तक 70 हजार 409 एमटी खरीद हुई है। यह गेहूं 8,396 किसानों से खरीदा गया। जिसमें से अब तक 18968 हजार सात मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है।

हालांकि इस बार स्थिति बीते वर्ष से अच्छी मानी जा रही है। इस बार 70 हजार 409 मीट्रिक टन गेहूं खरीद 15 जून तक हो चुकी है। जबकि पिछली बार खरीद 48 सौ मीट्रिक टन हो पाई थी। सरकार ने इस बार गेंहू खरीद का श्रीगणेश मार्च 1 से कर दिया था, लेकिन प्रभावी खरीद 1 अप्रैल से हो पाई थी। लक्ष्य के सापेक्ष खरीद में जिले को प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है। इस बार लक्ष्य 3 लाख 11 हजार मीट्रिक टन आया था।

गेहूं खरीद में जिले ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बीते वर्ष खरीद की बात करें तो लक्ष्य के सापेक्ष खरीद नाममात्र की हो पाई थी। जबकि इस बार प्रशासन व किसानों के सहयोग से हम लोग खरीद के मामले में प्रदेश में पांचवें स्थान पर है- राकेश मोहन पांडेय, डिप्टी आरएमओ

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रेमिका की शादी तय होने पर प्रेमी ने लगाई फांसी, मृतक के परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स