NIA ने हरियाणा और UP में की छापेमारी, आतंकवादी गोल्डी बरार से जुड़े ठिकानों की ली तलाशी

NIA ने हरियाणा और UP में की छापेमारी, आतंकवादी गोल्डी बरार से जुड़े ठिकानों की ली तलाशी

नई दिल्ली/लखनऊ। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली। कनाडा में रहने वाले बराड़ और अमेरिका निवासी गैंगस्टर रणदीप मलिक से जुड़े संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों पर तलाशी दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमलों के मामले में एजेंसी की जांच के सिलसिले में ली गई। 

एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘आज सुबह दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों में आठ स्थानों पर ली गई तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।’’ बयान के मुताबिक, बम विस्फोट की घटना के पीछे की साजिश को उजागर करने के लिए एनआईए द्वारा सामग्री की जांच की जा रही है, जिसमें हमलों में शामिल आरोपियों से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए गए थे। 

एनआईए के अनुसार, हमलों के तुरंत बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जिम्मेदारी ली थी। एनआईए की आगे की जांच में मलिक और आतंकवादी घोषित बराड़ का नाम हमलों की साजिश रचने वालों के रूप में सामने आया। बराड़ ने पहले क्लब मालिकों को धमकाया था और उनसे जबरन पैसे ऐंठने की कोशिश की थी। एनआईए ने कहा कि दो जनवरी, 2025 को दर्ज मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- तीन को उम्रकैद : चरपाई पर सो रहे दम्पति की गला रेत कर की थी हत्या, दोष सिद्ध होने पर अदालत ने सुनाया फैसला

ताजा समाचार

दिल्ली: गृह मंत्रालय ने पूर्व सीएम आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का दिया निर्देश
सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना